'कैट' के लिए अड़े सलमान, झुका यश राज बैनर

'कैट' के लिए अड़े सलमान, झुका यश राज बैनर

'कैट' के लिए अड़े सलमान, झुका यश राज बैनरजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : सलमान खान की यश राज बैनर की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ जहां रुपहले पर्दे पर दिखने को तैयार है, वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान की मांग पर यश राज बैनर को झुकना पड़ा है। सलमान फिल्म का प्रमोशन कैटरीना के साथ करना चाहते हैं जबकि कैट को ‘धूम-3’ की शूटिंग के लिए शिकागो रवाना होना है।

लोकप्रियता हासिल कर चुकी ‘एक था टाइगर’ 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है और इसका प्रचार भी जोर-शोर से किया जा रहा है। ऐसे में सलमान खान चाहते हैं कि उनकी पूर्व प्रेमिका एवं फिल्म की नायिका प्रमोशन के दौरान उनके साथ रहें। सलमान खान की इस मांग पर यश राज कैंप यह तय नहीं कर पा रहा था कि वह क्या करे।

कैटरीना को ‘धूम-3’ की शूटिंग के लिए शिकागो रवाना होना है और इस फिल्म की शूटिंग 3 अगस्त से शुरू होनी है। लेकिन सलमान जब अपनी मांग पर अड़े रहे तो यश राज बैनर को उनकी मांग पर झुकना पड़ा।

बता दें कि ‘धूम-3’ यश राज बैनर की ही फिल्म है। सलमान की मांग मान लिए जाने के बाद कैटरीना ‘एक था टाइगर’ का प्रमोशन करने के बाद शिकागो जाएंगी।

एक समाचार पत्र के मुताबिक वाईआरएफ के प्रवक्ता एवं कैटरीना के कारोबार प्रबंधक ने कहा, ‘धूम-3’ के कलाकार एवं तकनीकी सदस्य शूटिंग के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में शिकागो जाएंगे और कैटरीना कुछ दिनों बाद वहां पहुंचेंगी।

एक सूत्र ने बताया कि चूंकि सलमान ने जोर देकर कहा था कि वह अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन कैटरीना के साथ ही करेंगे। इसलिए, यश राज बैनर के पास उनकी बात मानने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं था। इसी के चलते ‘धूम-3’ की शूटिंग का कार्यक्रम आगे बढ़ाना पड़ा।

First Published: Monday, July 30, 2012, 16:54

comments powered by Disqus