Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 12:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ की बहन नताशा की लंदन में हुई शादी अब तक चर्चा में है क्योंकि इस शादी में ना तो सलमान खान आए और ना ही रणबीर कपूर पहुंचे। पहले यह खबर थी कि कैटरीना ने इस शादी के लिए सलमान खान को न्यौता भेजा ही नहीं है। लेकिन एक ऑनलाइन टेबलायड के हवाले से यह खबर आ रही है कि कैटरीना ने सलमान खान सहित उनके पूरे परिवार को शादी में शामिल होने का न्यौता भेजा था लेकिन सलमान खान और उनके परिवार ने इस शादी से किनारा करना बेहतर समझा।
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की बहन अल्वीरा और अर्पिता को भी शादी में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया था जो कैटरीना की अच्छी दोस्त बताई जाती है। लेकिन सलमान की दोनों बहनों ने भी शादी से किनारा करना ही बेहतर समझा। कारण क्या रहा इसका पता किसी को भी नहीं है।
कैटरीना के खासमखास दोस्त रणबीर को भी शादी में शामिल होने का न्यौता भेजा गया था। रणबीर तो शादी में नहीं आए लेकिन उन्होंने कैटरीना की बहन के लिए एक शानदार गिफ्ट भेजवाया।
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 12:51