कैटरीना की सफलता की वजह मैं नहीं: सलमान खान

कैटरीना की सफलता की वजह मैं नहीं: सलमान खान

कैटरीना की सफलता की वजह मैं नहीं: सलमान खानज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : यह बहुत दिनों पहले की बात नहीं है, जब बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा था कि वह सिर्फ सलमान खान को ही अपनी सफलता का श्रेय नहीं देती हैं। अब उनके पुराने चहेते ने भी अब कैटरीना के इस कथन पर अपनी सहमति जता दी है।

सलमान और कैटरीना ने मंगलवार को ज़ी न्‍यूज के संपादक और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी से खास बातचीत की। इस बातचीत में इन दोनों कलाकारों ने अपनी आगामी फिल्‍म `एक था टाइगर` के कई अनछुए पहलुओं और अन्‍य मसलों पर राय रखी। गौर हो कि यह फिल्‍म 15 अगस्‍त को रिलीज होगी।

दबंग खान और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अब कहा है कि आज कैटरीना कैफ जो कुछ भी है, वह अपनी कड़ी मेहनत की वजह से है। वह ऐसा कुछ नहीं समझते हैं कि उन्‍होंने कैटरीना की सफलता में कुछ योगदान दिया है। हालांकि, अभिनेत्री ने यह स्‍वीकार किया कि एक इंसान के तौर पर उनके उभरने का श्रेय वह सलमान को देती हैं, चूंकि इस अभिनेता ने उनकी काफी मदद की है।

फिल्‍म `एक था टाइगर` में जोड़ी बनाने संबंधी पूछे जाने पर कैटरीना ने कहा कि यदि दर्शक पर्दे पर उन्‍हें रोमांस करते देखना चाहते हैं तो यह इस फिल्‍म के लिए काफी अच्‍छा है। इस फिल्‍म के सेट पर सलमान खान को काम करते देखकर उन्‍होंने काफी कुछ सीखा है। अभिनेत्री ने सलमान खान को अपना `रक्षक` (प्रोटेक्‍टर) भी बताया।

`एक था टाइगर` का स्क्रिप्‍ट सलमान खान को इतना पसंद आया कि उन्‍हें इस फिल्‍म को साइन करने से पहले रत्‍ती भर भी हिचक नहीं हुई। सलमान जिन्‍हें कैटरीना का प्राय: `मेंटर` बताया जाता है, ने इस बात को कहने में जरा भी संकोच नहीं किया कि कैटरीना कैफ की सफलता के लिए उन्‍हें फिल्‍मों में साइन करने वाले कई फिल्‍म मेकर्स का भी बराबर का योगदान है।

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 10:06

comments powered by Disqus