कैटरीना कैफ आज मना रही हैं अपना 28वां जन्मदिन

कैटरीना कैफ आज मना रही हैं अपना 28वां जन्मदिन

कैटरीना कैफ आज मना रही हैं अपना 28वां जन्मदिनज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का आज 28वां जन्मदिन है। इस अदाकारा ने 2003 में आई बूम फिल्म से बॉलीवुड से कदम रखा। यह फिल्म तो प्लॉप साबित हुई लेकिन कैटरीना के सितारे बुलंदी पर आ गए। अभिनेता सलनाम खान के साथ प्रेम प्रसंगों के कारण ये काफी चर्चा में रहती हैं।

कैटरीना ने पार्टनर, सिंह इज कुंग, नमस्ते लंदन, रेस जैसी हिट फिल्मों में काम किया। कैटरीना को बॉलीवुड की टॉप की आइटम गर्ल भी कहा जाता है। शीला की जवानी और चिकनी चमेली जैसे आइटम गीतों के जरिये वे दर्शकों को दीवाना बना चुकी है।

सलमान के साथ अफेयर को लेकर भी कैट चर्चा में रही। फिल्म `मैंने प्यार क्यों किया` में दोनों साथ दिखे। अब दोनों की जोड़ी फिल्म `एक था टाइगर` में नजर आनेवाली हैं। फिल्म के प्रोमो और गीत `माशाअल्लाह` को अभी से बहुत पसंद किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कैटरीना और सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

First Published: Monday, July 16, 2012, 13:18

comments powered by Disqus