'कैटरीना को शिफॉन साड़ी में फिल्माना चाहते थे यश चोपड़ा'

'कैटरीना को शिफॉन साड़ी में फिल्माना चाहते थे यश चोपड़ा'

'कैटरीना को शिफॉन साड़ी में फिल्माना चाहते थे यश चोपड़ा'ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक और रोमांस किंग के नाम से मशहूर यश चोपड़ा अब हमारे बीच नहीं है और उनकी कई ख्वाहिशें अधूरी रह गई। सबसे दुखद बात तो यह रही कि उनके जीवन की अंतिम फिल्म जब तक है जान के परफॉर्मेंस को बिना देखे ही वह दुनिया से कूच कर गए जो 13 नवंबर (दिवाली के दिन) को रिलीज हो रही है।

बॉलीवुड के जानेमाने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म जब तक है जान की अदाकारा कैटरीना कैफ को यश चोपड़ा शिफोन साड़ी में फिल्माना चाहते थे और यह हसरत उनकी अधूरी रह गई।

मनीष ने कहा कि यश जी अपने सबसे पसंदीदा लोकेशंस स्विस एल्पस पर कैटरीना पर एक गाने को यह फिल्माना चाहते थे। वह चाहते थे कि कैटीरीना इस गाने के दौरान शिफोन साड़ी ही पहने। उनका मानना था कि शिफोन साड़ी पहनकर अदाकारा कैमरे में ज्यादा खूबसूरत और हसीन नजर आती है। मनीष ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुझसे बात भी की थी और कहा था कि तुम इस गाने की शूटिंग के वक्त मौजूद रहना। मनीष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

यश चोपड़ा ने रविवार को अंतिम सांस ली और वह जब तक है जान की शूटिंग तब तक कंपलीट कर चुके थे। बाद में इस बात के कयास भी लगाए जाते रहे कि यश चोपड़ा की पसंदीदा साड़ी शिफोन में कैटरीना नजर आएंगी या फिर अनुष्का। यश जी के बारे में यह बात सभी जानते है कि शिफोन साड़ी उन्हें बेहद पसंद थी और उनकी हर फिल्म में कोई ना कोई गाना ऐसा होता था जिसमें अदाकारा शिफोन साड़ी में नजर आती थी। दुर्भाग्य से इस फिल्म में उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका और वह चले गए।




First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:51

comments powered by Disqus