कैटरीना ने पर्दे पर और पर्दे के बाहर बिकनी पहनने से किया तौबा

कैटरीना ने पर्दे पर और पर्दे के बाहर बिकनी पहनने से किया तौबा

कैटरीना ने पर्दे पर और पर्दे के बाहर बिकनी पहनने से किया तौबाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: कैटरीना कैफ ने अपनी पहली फिल्म `बूम` से ही बोल्ड सीन देना शुरू किया था। उसके बाद वह दर्शकों के दिलों पर छा गई थी। लेकिन हाल के दिनों में स्पेन में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ छुटि्टयां मना रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ के कुछ निजी पलों के मीडिया में आने के बाद से ही कैटरीना नाराज हो गई हैं। खबर है कि कैटरीना ने कसम खाई है कि वह ऑन स्क्रन और ऑफ स्क्रीन बिकनी नहीं पहनेंगी। अब बीच पर वह हमेशा पूरे कपड़े में ही नजर आएंगी। यहां तक कि वे अपनी आने वाली फिल्म `धूम3` में भी बिकनी नहीं पहनेंगी।

सूत्रों ने बताया, कैटरीना को लगता है कि उन्हें बीच पर बिकनी नहीं पहननी चाहिए थी और इस बात का अहसास उन्हें तभी हो गया था जब उन्होंने बीच पर भारतीयों को देखा, उसके बाद उन्हें यह समझ आ गया था उन्हें इतना बेखबर नहीं होना चाहिए था। मीडिया में कैटरीना-रणबीर के प्यार के चर्चे को लेकर भी कैटरीना खुद को ही जिम्मेदार मान रही हैं। कैटरीना को लगता है कि यह सब उनके बीच पर बिकनी पहनने के कारण हुआ है। इस सब से नाराज कैटरीना ने अब बिकनी को ही तौबा कह दिया है। यानी कटरीना के चाहने वाले अब शायद ही उन्हें कभी बिकनी में देख पाएंगे।

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 09:48

comments powered by Disqus