कैटरीना ने बेच दी सलमान की महंगी बर्थ-डे गिफ्ट?

कैटरीना ने बेच दी सलमान की महंगी बर्थ-डे गिफ्ट?

कैटरीना ने बेच दी सलमान की महंगी बर्थ-डे गिफ्ट? ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के स्पैनिश रोमांस की खबरों के बीच अब एक नई खबर है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के हवाले से कहा जा रहा है कि कैटरीना ने सलमान की गिफ्ट की हुई महंगी काले रंग की एसयूवी कार बेच दी है। गौर हो कि सलमान ने कैटरीना को यह महंगी गिफ्ट पिछले साल उनके जन्मदिन के मौके पर दी थी। माना जा रहा है कि कैटरीना इन दिनों हर उस चीज से पीछा छुड़ाने में लगी हुई हैं जिन्हें देख उन्हें सलमान की याद आती हो।

हालांक कैटरीना के अधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि यह खबर झूठी है। उनका कहना है कैटरीना के पास सलमान की दी हुई कार अब भी मौजूद है और इस कार को बेचने का कैटरीना का कोई इरादा नहीं है।




First Published: Friday, August 2, 2013, 10:25

comments powered by Disqus