Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 08:56
लॉस एंजिलिस: चार्लीज एंजेल्स स्टार कैमरून डियाज जल्द ही एक न्यूट्रीशन बुक का विमोचन करने वाली हैं जिससे युवा लड़कियों को फिट और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए हैं।
ई-ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह अपनी संस्था स्थापित करेंगी और अब इसी कड़ी में वह अपनी किताब जारी कर रही हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘कैमरून किशोर उम्र की लड़कियों को यह संदेश देना चाहती हैं कि छरहरा होना जरूरी नहीं है बल्कि स्वस्थ रहना ज्यादा जरूरी है। वह अपने सेलिब्रिटी स्टेटस का इस्तेमाल लड़कियों को जागरूक करने के लिए करना चाहती हैं। इस किताब में कैमरून ने अपने खुद के फिट रहने के तरीकों के बारे में बताया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 08:56