Last Updated: Monday, December 17, 2012, 18:16

लंदन : अभिनेत्री एनी हैथवे के साथी कलाकार ह्यूग जैकमैन के अनुसार एनी हैथवे ने अपने हेयर ड्रेसर से गुजारिश की है कि वह उनकी नई संगीतमय फिल्म ‘लेस मिजरेबल्स’ के दृश्य के अनुसार ही उनके बाल काटे। चर्चित नाटक पर आधारित इस फिल्म में हैथवे फैंटाइन का किरदार निभा रही हैं जो एक आर्थिक रूप से कमजोर मां बनी हैं और अपनी बेटी के लिए अपने लंबे बाल को कटवाने को मजबूर हो जाती है।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार, जैकमैन ने कहा कि हैथवे इस भावनात्मक दृश्य को करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इसके लिए उन्होंने शूटिंग पर अपने हेयरस्टाइलिस्ट को बुलाया था। जैकमैन इस फिल्म में जीन वालजीन का किरदार निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेकअप के दौरान वे आपस में सलाह कर रहे थे किस तरह वे इस दृश्य को अंजाम दे सकते थे क्योंकि कैमरे के सामने वास्तविक रूप में सिर से खून बहाना होगा। और तब उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा करते हुए आप मेरे सिर से खून बहाते हो तो यह बहुत अच्छा होगा’ ताकि दृश्य में खून आ सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हेयर स्टाइलिस्ट को औरत का वेश धारण करना पड़ा। आप उनका चेहरा नहीं देख सकते लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको हाथ में कैंची लिए यह व्यक्ति दिख सकता है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 18:16