कैमरे के सामने नग्‍न होना कतई आसान नहीं: शर्लिन

कैमरे के सामने नग्‍न होना आसान नहीं: शर्लिन

कैमरे के सामने नग्‍न होना आसान नहीं: शर्लिन ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : प्‍लेब्‍वाय मैगजीन में नग्‍न होकर पोज देने के बाद मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अब यह स्‍वीकार किया है कि बिना कपड़ों के नग्‍न होकर तस्‍वीरें खिंचवाना आसान नहीं है। शर्लिन ने इन नग्‍न तस्‍वीरों के बाद दावा किया था कि वह भारत रत्‍न पाने की हकदार हैं।

गौर हो कि शर्लिन चोपड़ा प्‍लेब्‍वाय मैगजीन के लिए नग्‍न होकर पोज देने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वह हाल ही में अमेरिका गई और हग हफनर के प्‍लेब्‍वाय परिसर में इन तस्‍वीरों के लिए पोज दिया। बीबीसी हिंदी के साथ अपने इस अनुभव पर चर्चा करते हुए शर्लिन ने कहा कि मैं दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित और स्‍थापित एडल्‍ट मैगजीन के लिए नग्‍न पोज देने के मौके को खोना नहीं चाहती। उन्‍होंने कहा कि कैमरे के सामने नग्‍न पोज देना और साथ ही अच्‍छा दिखना आसान काम नहीं है।

मैगजीन के इस ऑफर के बारे में पूछे जाने पर शर्लिन ने कहा कि पहले उन्‍होंने मैगजीन से नग्‍न फोटो के लिए संपर्क किया और फिर उनकी तरफ से तीन-चार दिन में जवाब आ गया। मैं इस मैगजीन के लिए न्‍यूड पोज देने वाली पहली भारतीय बन गई हूं और इस उपलब्धि को कोई मुझसे छीन नहीं सकता है। मेरी बहन भी इस उपलब्धि से काफी खुश है। मैंने अपनी मां को इस बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन मैं सोचती हूं कि उनके पास जाने के बाद वह मुझे इसी रूप में स्‍वीकार कर लेंगी।

शर्लिन ने हग हेफनर के साथ अपनी मुलाकात को काफी बेहतर और मस्‍ती भरा बताया। हेफनर को शर्लिन ने अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाला इंसान बताया।

First Published: Thursday, July 26, 2012, 00:41

comments powered by Disqus