कैलिफोर्निया में याद किए गए पंडित रवि शंकर

कैलिफोर्निया में याद किए गए पंडित रवि शंकर

कैलिफोर्निया में याद किए गए पंडित रवि शंकरलॉस एंजिलिस : पूर्व और पश्चिम की संस्कृति को आपस में जोड़ने वाले भारतीय सितारवादक पंडित रवि शंकर को उनके मित्रों और परिजनों ने याद किया। दक्षिणी कैलिफोर्निया में रवि शंकर के घर के समीप एन्सीनिटास में इस स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुकन्या तथा बेटियों अनुष्का और नोराह जोन्स, संगीतज्ञ जुबिन मेहता के साथ सैंकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।

सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप नामक संस्था में अनुष्का ने कहा, ‘मेरे पिता को यहां वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता था। उनके पूरे सफर का जश्न इस खूबसूरत जगह पर मनाना बिल्कुल सही लगता है।’ कई संस्कृतियों के प्रतीक रवि शंकर का निधन पिछले सप्ताह 92 वर्ष की आयु में हो गया था। उनके निधन के एक दिन बाद ही उन्हें ग्रैमी लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

अनुष्का ने कहा, ‘रवि शंकर के जीवन का जश्न मनने के लिए यहां एकत्र होने के लिए आप सबका शुक्रिया।’ अनुष्का की बहन नूराह भी एक जानी मानी गायिका और गीतकार हैं। इस अवसर पर वे भी परिवार के साथ मौजूद थीं। हालांकि उन्होंने स्मृति समारोह में जुटे लोगों को संबोधित नहीं किया।

बीटल बैंड से जुड़े रह चुके स्वर्गीय जॉर्ज हैरिसन की पत्नी ने रवि शंकर से गहरा लगाव जाहिर करते हुए कहा, ‘रवि जी विश्व के महान नागरिकों में से एक थे। मैं उनसे ज्यादा प्रसिद्ध और शिष्ट व्यक्ति के बारे में नहीं सोच सकती।’ रवि शंकर को याद करते हुए भावुक हो उठे जुबिन मेहता ने बताया कि महान सितार वादक की मौजूदगी में वे खुद को एक छोटे तिनके की तरह महसूस करते थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 14:47

comments powered by Disqus