कॉन्स 2013 : सिरफिरे की गोलीबारी से मची अफरा-तफरी| Cannes 2013

कॉन्स 2013 : सिरफिरे की गोलीबारी से मची अफरा-तफरी

कॉन्स 2013 : सिरफिरे की गोलीबारी से मची अफरा-तफरीज़ी मीडिया ब्यूरो

कॉन्स : कॉन्स फिल्म समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार को एक सिरफिरे व्यक्ति ने लाइव टीवी प्रसारण के दौरान हवा में गोलियां चला दीं। घटना के समय अभिनेता क्रिस्टोफ वाल्ट्ज एवं डेनियल उतेइल फ्रांस के एक टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार दे रहे थे।

गोलियों की आवाज सुनने पर वहां अफरा-तफरी मच गई और गोलियों से बचने के लिए कलाकार समुद्र तट पर बना सेट छोड़कर भागने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ‘ग्रांड जर्नल’ के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और गोली चलाने वाले व्यक्ति को काबू में किया। समझा जाता है कि व्यक्ति के पास एक डमी हैंडग्रेनेड भी था।

पुलिस ने इस सिरेफिरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद स्थिति नियंत्रण में आई और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।

First Published: Saturday, May 18, 2013, 11:05

comments powered by Disqus