Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 13:46
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` के होस्ट कपिल शर्मा ने लोगों को उनके शो के लिए प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया है। कपिल ने कहा कि वह इस शो को लेकर वापस लौटेंगे और जल्द ही लोगों का मनोरंजन करेंगे।
गौर हो कि गोरेगांव फिल्म सिटी में बुधवार सुबह टेलीविजन कार्यक्रम ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल ’ के सेट पर भीषण आग लग गयी थी। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ । लेकिन सेट जलकर राख हो गया था।
चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल ‘ के सेट पर ऐसा हादसा हुआ । कोई हताहत नहीं हुआ है और हम नुकसान का पता लगा रहे हैं । प्रवक्ता ने कहा कि हम कार्यक्रम की शूटिंग फिर से शुरू करने पर ध्यान दे रहे हैं ताकि कोई अवरोध न आये और दर्शकों को निराश न होना पडे । अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पास में ही ‘रैम्बो राजकुमार’ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने ही सबसे पहले ट्विटर कर खबर दी थी।
First Published: Thursday, September 26, 2013, 12:33