Last Updated: Friday, June 29, 2012, 09:53

लंदन : चीनी मार्शल आर्ट स्टार जैकी चेन हॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म में जासूस की भूमिका में दिखेंगे। 58 वर्षीय अभिनेता की खुद की फिल्म निर्माण कंपनी जेसी ग्रुप इंटरनेशनल एक दूसरी फिल्म निर्माण कंपनी टैलेंट इंटरनेशनल मीडिया ग्रुप के साथ मिलकर यह फिल्म बनाएगी।
डिजिटल स्पाई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, फिल्म की पटकथा जे लोंगीनो लिखेंगे। फिल्म में चेन एक जासूस की भूमिका में होंगे जो एक अमेरिकी जुआरी की तलाश करता है। इस जुआरी पर माउ के एक कसीनो का पैसा बकाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 09:53