कॉमेडी से भरपूर फिल्‍म है ‘रासकल्‍स’ - Zee News हिंदी

कॉमेडी से भरपूर फिल्‍म है ‘रासकल्‍स’



जी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : फिल्‍म का टाइटल ‘रासकल्‍स’ ही काफी कुछ बयां करता है कि यह कामेडी व रोमांच से भरपूर फिल्‍म होगी। यह फिल्‍म दशहरे के शुभ अवसर पर 6 अक्‍टूबर को दर्शकों को हंसाने के लिए सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। बता दें कि एक्‍शन हीरो अजय देवगन और संजय दत्त इस फिल्म में ठग के किरदार में हैं।

डेविड धवन की फिल्म ‘रासकल्स’ में इन दोनों कलाकारों की भूमिका ऐसी है कि ये तरह-तरह की योजनाएं बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, लेकिन आपस में वे प्रतिद्वदी भी हैं। फिल्‍म में यह मुकाबला तब और दिलचस्प हो जाता है, जब दोनों अभिनेताओं का दिल एक ही लड़की पर आ जाता है। उनके बीच आपसी होड़ काफी बढ़ जाती है कि और दोनों ही उस लड़की का दिल जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। इस कड़ी में कई लोग उनसे जुड़ जाते हैं और यह कहानी हंसते-हंसाते अंत में एक दिलचस्प मोड़ के साथ खत्म होती है।

इस फिल्‍म के कई हिस्‍से की शूटिंग पटाया में की गई है और अभिनेत्री कंगना रानौत ने भी काफी अहम भूमिका इस फिल्‍म में निभाई है। डेविड धवन की इस फिल्म ‘रासकल्स’ में लीसा का दोनों अभिनेताओं के साथ हॉट आइटम नंबर फिल्म का प्रमुख आकर्षण साबित होने वाला है, क्योंकि लीसा ने अपनी सेक्सी अदाओं को दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। लीसा ने यह भी कहा कि बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार अजय देवगन और संजय दत्त तथा किंग ऑफ कॉमेडी डेविड धवन के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी आनंददायी रहा। उन्‍होंने कहा कि संजय दत्त और अजय देवगन सचमुच में रॉकस्टार्स हैं।

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 13:34

comments powered by Disqus