Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 07:54
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: मॉडल रोजलीन खान भी अपने बयानों से सुर्खियों में आना चाहती है। रोजलीन अभी हाल में ही में आईपीएल मैचों में अपने बट को दिखाने को लेकर सुर्खियों थी और अब उन्होंने अभिनेता शाहरूख खान और सिद्धार्थ माल्या पर ही निशाना साध दिया है।
जोहल हमीद घटनाक्रम पर रोजलीन ने बयान दिया है कि इस घटनाक्रम को देखने पर यह साफ होता है कि जोहल हमीद को पार्टी में आने का न्यौता दिया गया था। उसके बाद इस तरह की हाईप्रोफाइल पार्टी में आप किसी को बुलाते है और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। सिद्धार्थ माल्या कहते हैं कि वह उससे ब्लैकबेरी पिन मांग रही थी जो उन्होंने दिया ही नहीं फिर वह उसकी इज्जत की धज्जियां आम जनता के बीच क्यूं उतारने पर तुले है। यह तो बड़ा ही शर्मनाक है। सिद्धार्थ सही मायने में भद्र पुरुष है भी नहीं। लेकिन किसी को भी किसी भी लड़की के साथ बदसलूकी या छेड़ने का अधिकार नहीं है चाहे वह कॉल गर्ल ही क्यूं ना हो।
रोजलिन ने कहा कि शाहरूख खान की वजह से आईपीएल की बदनामी हो रही है। सच कहूं तो सभी बखेड़े या तो मैच के बाद होते है या फिर आईपीएल पार्टी के दौरान। इन सबकी वजह से आईपीएल को बदनामी झेलनी पड़ रही है जो बहुत बुरा है।
रोजलिन, आपने एक साथ एक तीर से दो लोगों पर वार किया है जो हाईप्रोफाइल लोग है। अगर आप यह समझती है कि आपका करियर इन बयानों से परवान चढेगा तो फिर यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 13:25