Last Updated: Friday, March 23, 2012, 09:46
नई दिल्ली: वर्ष 2005 में फिल्म 'यहां' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री मिनिषा लम्बा का कहना है कि वह अपने कॉलेज के दिनों में मुश्किल ही क्लास में जाती थीं क्योंकि वह बहुत आलसी थीं।
दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में पढ़ी मिनिषा ने बताया, मैं बहुत मुश्किल ही कॉलेज जाती थी क्योंकि मैं बहुत आलसी थी। वह लड़कियों का कॉलेज था, वहां कोई लड़का नहीं था इसलिए वहां कोई प्रेरणा नहीं थी। एक कारण यह भी है कि मैं गर्मियों की नौकरियों और उसके बाद मॉडलिंग कार्यो में व्यस्त थी और वहीं से मैं अभिनय में आई।
उन्होंने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि वहां मेरा परिवार मेरी मदद के लिए मौजूद था। उनकी तरफ से कोई रोक-टोक नहीं थी। 27 वर्षीय अभिनेत्री आखिरी बार 'हम तुम शबाना' में तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे के साथ नजर आई थी। वर्ष 2012 में मिनिषा शिरीष कुंदर की 'जोकर' और आनंद कुमार की 'जिला गाजियाबाद' से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।
मिनिषा की मानें तो वह संयोग से अभिनय के क्षेत्र में आ गई। उन्होंने बताया, मैं मिरांडा हाउस से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। मैं जनसंचार की पढ़ाई करना चाहती थी और कॉलेज के बाद एक पत्रकार बनाना चाहती थी। अभिनय मेरी योजना का हिस्सा नहीं था। यह संयोगवश हुआ। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसा हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 16:50