Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 10:39
जी न्यूज ब्यूरोमुंबई. बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को मुंबई की एक अदालत ने कोकीन लेने के मामले में दोषी पाया है. फरदीन को 2001 में एक डीलर से 1 ग्राम से ज्यादा कोकीन खरीदने के मामले में केस दर्ज किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. अब इस मामले की सुनवाई 2 नबंबर के होगी जब संभव है कि सजा सुनाई जाए.
गौरतलब है कि कोकीन जैसे प्रतिबंधित पदार्थ के 1 ग्राम से ज्यादा सेवन के लिए 10 साल से अधिक की सजा दी जा सकती है. कोर्ट ने फरदीन के दावों पर सहमति जताई है. इस केस में उन्हें जो सजा का प्रवधान किया गया है उसमें छह साल जेल, 10 हजार का जुर्माना या दोनों संभव है.
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 16:09