Last Updated: Friday, March 23, 2012, 05:55
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी लास एंजिल्स: चर्चित गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत दुर्घटनावश डूबने, कोकीन के सेवन और हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई थी।
लास एंजिलिस कंट्री कोरोनर्स आफिस ने एक बयान में कहा कि बेवेर्ली हिल्स होटल में कमरे के बाथटब में पिछले महीने मृत पाई गई 48 वर्षीय व्हिटनी ने मौत से पहले कोकीन का सेवन किया था जो उनके मौत का कारण बनी। इस कार्यालय ने अपने बयान में मौत के तरीके को दुर्घटना करार दिया है।
होटल में कमरे के बाथटब में डूबने, दिल का दौरा पड़ने और कोकीन के सेवन को इसका कारण बताया गया है। बयान के अनुसार व्हिटनी की मौत पर अंतिम रिपोर्ट अगले दो सप्ताह में तैयार होगी।
गौरतलब है कि व्हिटनी 11 फरवरी को होटल के कमरे के बाथटब में मृत पाई गई थीं।
First Published: Friday, March 23, 2012, 16:08