Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 17:09

कोलकाता : अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपने गृहनगर कोलकाता में दुर्गा पूजा और मिठाइयों का आनंद ले रही हैं। उनका कहना कि उन्होंने यहां पहुंचने के कुछ घंटों में ही विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो से अपना पेट भर लिया। अपने परिवार के साथ नवरात्र मना रही 33 वर्षीय बंगाली बाला ने कहा कि उन्होंने अपने फिटनेस मंत्र को थोड़े दिन के लिए छोड़ दिया है क्योंकि वह मिठाइयों का आनंद ले रही हैं।
बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मुझे कोलकाता अपने घर आए कुछ घंटे ही हुए हैं और मैंने अपना पेट स्वादिष्ट व्यंजनों और मिठाइयों से भर लिया है। माता-पिता के प्यार का अर्थ अपने बच्चों को अधिक खिलाना है!
उन्होंने कहा, मैंने अपने अनुशासन को थोड़े दिन के लिए छोड़ दिया है। यहां जैसी मिठाइयां दुनिया में कहीं नहीं मिलती! दुर्गा पूजा त्योहार अपने पूरे रंग में है।
बिपाशा आखिरी बार फिल्म `राज 3` में नजर आई थी। वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म `सिंग्युलैरिटी` में जोश हार्टनेट और नेव कैम्पबेल के साथ नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 17:09