'कोलावेरी डी' की जादुई रिलीज - Zee News हिंदी

'कोलावेरी डी' की जादुई रिलीज




ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

मुंबई : जिस गाने ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, उसके शुक्रवार को रिलीज होने की उम्‍मीद है। हम बात कर रहे हैं उस जादुई गाने कोलावेरी डी की, जिसे अभिनेता धनुष और श्रुति हसन अपनी फिल्म '3’ के संगीत के जरिए आधिकारिक तौर पर चेन्नई में जारी करेंगे।

 

इस फिल्‍म के एलबम में सुपर हिट ट्रैक 'व्‍हाय दिस कोलावेरी डी'  शामिल है। यह गाना यू-ट्यूब पर जारी होने के बाद किसी संक्रमण की तरह लोगों के जेहन में छा गया। अभी तक इस गाने के वीडियो को नेट पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।
इस गाने की ऑडियो लांचिंग से काफी उत्साहित श्रुति हासन ने ट्वीटर पर लिखा कि इस गाने की रिलीज के मौके पर मौजूद होने के लिए वह अभी चेन्नई के लिए यात्रा कर रही हैं और पूरी टीम काफी उत्‍साहित है। वहीं, अभिनेता धनुष ने ट्वीट किया कि आज से तीन ऑडियो लांच आपके लिए, क्‍या आप कोलावेरी डी में रमने के लिए तैयार हैं। इस एलबम में कुल दस गाने हैं और सभी एक से बढ़कर एक हैं।

 

गौरतलब है कि फिलम '3' को धनुष की पत्नी और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर ने की है।

First Published: Friday, December 23, 2011, 22:45

comments powered by Disqus