कोहली को पूनम का संदेश-आई लव यू विराट - Zee News हिंदी

कोहली को पूनम का संदेश-आई लव यू विराट



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: मीरपुर में रविवार को खेली गई भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की विराट 183 रनों की पारी की पूनम पांडे भी कायल हो गई है।

 

मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो बने विराट कोहली को पूनम पांडे ने तोहफा दिया है। उन्होंने ट्विटर पर विराट की तारीफों के पुल बांधते हुए एक बेहद हॉट बिकिनी तस्वीर अपलोड की है।

 

पूनम के ट्वीट किया है कि व्हाट ए मैच, आई लव यू विराट कोहली। वेल प्लेड कोहली। आज तुमने हमें गौरवान्वित किया है। हम हमेशा इस विशेष पारी याद करेंगे।

 

पूनम ने विराट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि हमें इस तरह की महान जीत देने के लिए शुक्रिया कोहली। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि जैसे भगवान राम के लिए हनुमान, वैसे टीम इंडिया के लिए कोहली संकट मोचन हैं। पाकिस्तान वालो बुरा ना मानो कोहली है।

 

पूनम पांडे इससे पहले भी कई बार अपनी हॉट तस्वीरें अपलोड कर धमाल मचा चुकी है।

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 09:00

comments powered by Disqus