Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 05:36
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: पिछले साल सनी लियोन के लिए भारत यात्रा एक तरह से कुबेर का खजाना साबित हुई है। एक पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनने और पेटा के लिए भारत भ्रमण करने के साथ ही कंडोम ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनना। सनी लियोन ने यह सभी उपलब्धियां हासिल कीं।
उसने अपनी पहली हिंदी फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग भी पूरी करने वाली है। इतना ही नहीं, सनी ने एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का सिक्वल को भी हथिया लिया है। पता नहीं सनी लियोन क्या-क्या अपने वश में करेगी?
लेकिन अभी तक, सनी जिस्म-2 के लिए अपनी सुंदरता का उपयोग कर रही है। वह अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए सब कुछ ट्विटर पर लिख रही हैं। अपने ड्रेस से लेकर मेकअप, संवाद और बहुत कुछ।
अभिनेत्री सनी ने पिछली रात ट्विटर पर लिखा, मैं सोने से पहले आपके लिए जिस्म-2 के बारे में चार लाइनें लिख रही हुं। मैं सोने जा रही हूं, आप जिस्म-2 की ये चार लाइनें पढ़ें।
लगता है सनी अपने जिस्म के अलावे कुछ नहीं सोच रही है। मेरा कहने का मतलब जिस्म-2 से है।
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 11:06