क्या किम करदाशियां को बिटिया होगी ?

क्या किम करदाशियां को बिटिया होगी ?

क्या किम करदाशियां को बिटिया होगी ?लॉस एंजिलिस : गर्भवती रियलिटी स्टार किम करदाशियां के लिए उनकी बहनों ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके लिए भेजे गए निमंत्रण में बैले नृत्य करती एक गुड़िया को देख कर यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि क्या वह एक बिटिया को जन्म देने जा रही हैं।

किम जुलाई में रैपर कान्ये वेस्ट की संतान को जन्म देने जा रही हैं। उनकी बहनों..कर्टनी और क्लोए ने यह कार्यक्रम 2 जून को आयोजित किया है। इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

ई ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि कार्यक्रम के लिए लोगों को जो निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं वह वास्तव में म्यूजिक बॉक्स हैं। उन्हें खोलने पर कान्ये वेस्ट का गीत ‘हे, मम्मा’ बजता है और साथ ही एक नन्हीं गुड़िया बैले करने लगती है।

इस गुड़िया को देख कर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि क्या सोशलाइट और फैशन डिजाइनर किम बिटिया को जन्म देने जा रही हैं। अप्रैल माह में किम की एक सहायक को गुलाबी रंग का बेबी गिफ्ट बास्केट ले जाते हुए देख कर छायाकारों ने उसकी कई तस्वीरें ले ली थीं।

अभिनेत्री और टीवी होस्ट कैथी ली गिफोर्ड को किम अपनी गॉडमदर कहती हैं। कैथी ने फरवरी में एक टीवी शो पर सबसे पहले खुलासा किया था कि यह जोड़ा एक बिटिया का इंतजार कर रहा है। कैथी ने कहा था ‘किम को चार माह का गर्भ है। मैं अब एक बच्ची के साथ उसकी कल्पना करती हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 16:27

comments powered by Disqus