Last Updated: Monday, April 8, 2013, 11:54

नई दिल्ली : देशभक्ति पूर्ण फिल्मों में काम करने के कारण भारत कुमार के नाम से मशहूर रहे गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार आजादी से पहले के क्रांतिकारियों पर आधारित फिल्म ‘आखिरी गोली’ बना रहे हैं।
मनोज कुमार ने कहा, ‘‘मैं आजादी से पहले के क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित फिल्म ‘आखिरी गोली’ बना रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि यह दो तरह के क्रांतिकारियों के दर्शन और सोच पर आधारित फिल्म है जिसकी कहानी उन्होंने स्वयं लिखी है।
उपकार और क्रांति जैसी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में जानदार अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता ने कहा, ‘‘इस फिल्म के लिए सभी नये कलाकार लिये गए हैं। मैंने कुछ लोगों को चुना है और अब नाम को अंतिम रूप दे रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि वह नये लोगों के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। वह किसी स्टार के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहते क्योंकि कहानी का मूल किरदार अपने आप में ‘स्टार’ है।
वरिष्ठ अभिनेता ने हालांकि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में बनने वाली इस फिल्म के मूल किरदार का नाम बताने से इंकार कर दिया। मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने में ‘आइडिया’ का काफी महत्व होता है और वह नहीं चाहते कि फिल्म बनने से पहले यह विषय सार्वजनिक हो जाए।
यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्मों में संगीत का काफी महत्व रहा है, ऐसे में इस नयी फिल्म में कैसा संगीत है, मनोज कुमार ने कहा, ‘‘फिल्मों में संगीत का महत्व होता है। एक लेखक के रूप में जब मैं पटकथा लिखता हूं तब उसे ऐसे लिखता हूं कि कहानी का स्वरूप संगीतमय हो।’’ उन्होंने कहा कि आजकल संगीत निर्देशक धुन बना देते हैं और उसके आधार पर गाने के बोल तैयार करने को कहा जाता है। वह इसे सही नहीं मानते।
उन्होंने अपनी फिल्मों में संगीत निर्देशकों को इसकी कभी भी इजाजत नहीं दी। मनोज कुमार ने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गाने के बोल पहले तैयार किये जाये और फिर उसके आधार पर धुन तैयार की जाएं। इसमें समय लगता है लेकिन ये जीवंत होती है जिसका आनंद कई पीढियां ले सकती हैं। पुराने गीत इसका जीता जागता उदाहरण है जिसे लोग आज भी बड़े चाव से सुनते हैं। ये लोगों को याद रहता है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 11:54