`क्रिश 3` में रोमांटिक गीत गाएंगी कंगना

`क्रिश 3` में रोमांटिक गीत गाएंगी कंगना

`क्रिश 3` में रोमांटिक गीत गाएंगी कंगनामुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और जूही चावला जैसे सितारों के नक्शेकदम पर चलते हुए राकेश रोशन निर्देशित फिल्म `क्रिश 3` में एक रोमांटिक गीत गाएंगी। संगीतकार राजेश रोशन कंगना की गायिकी की तारीफ करते हुए नहीं थकते। फिल्म में कंगना नकारात्मक किरदार निभा रही हैं।

राजेश ने कहा कि कंगना जन्मजात कलाकार हैं। मैं उनकी तारीफ ही करूंगा। उन्होंने फिल्म में बहुत मुश्किल गीत गाया है। इस तरह का गीत गाना, पूरी तरह से रोमांसप्रधान गीत गाना बड़ी बात है।

फिल्म के संगीत के विषय में उन्होंने कहा कि यह मुश्किल था क्योंकि उनके निर्देशक भाई राकेश रोशन ने फिल्म के लिए कड़े मानदंड निर्धारित किए थे। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि यह एक एक्शन फिल्म है। राकेशजी में रोशन खानदान का खून है। यदि आप उन्हें केवल व्यवसायिक फिल्म दें तो वह उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने मानदंड निर्धारित किए हैं। जब तक मैं अपने मानदंड नहीं बनाता, तब तक वे मेरे लिए कारगर रहेंगे।

राजेश ने बताया कि फिल्म का एक गीत बनाने में एक महीने का समय लगा और उसकी मिक्सिंग में पांच से छह दिन का समय लगा। `क्रिश 3` में प्रियंका चोपड़ा व विवेक ओबेराय ने भी अभिनय किया है। फिल्म चार नवंबर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 17:50

comments powered by Disqus