Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 04:01
लंदन : पॉप स्टार केटी पेरी और उनके अभिनेता पति रसेल ब्रांड ने इस साल का क्रिसमस अलग-अलग मनाया। दोनों इस साल क्रिसमस के दिन 7,000 मील की दूरी पर थे।
डेली मेल ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय ‘लास्ट फ्राइडे नाइट’ की गायिका अपने दोस्तों के साथ हवाई स्थित अपने निजी फॉर्म हाउस छुट्टी मनाने के लिए गई थी। जबकि अभिनेता रसेल ने दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के क्राउनवाल में 25 दिसंबर का दिन व्यतीत किया।
कोवरेक विलेज में 36 वर्षीय ब्रांड ने लंच किया और उसके बाद वह अपने हास्य अभिनेता मित्र डेविड बैडियल के कार्यक्रम में गए जहां उन्हें उनके प्रशंसकों ने घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 09:32