Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 10:43
लंदन : पॉप स्टार क्रिस्टीना एग्विलेरा अपने अभिनय कौशल को साबित करना चाहती हैं और इसके लिए वह अपनी आगामी फिल्म में खलनायिका का किरदार निभाना चाहती हैं।
डेली एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि ‘डर्टी’ की हिटमेकर को वर्ष 2010 में आई संगीत प्रधान फिल्म ‘बर्लेस्क्वे’ में देखा गया और उनके अभिनेता चेर थे। लेकिन अब वह खलनायिका की भूमिका चाहती हैं।
उन्होंने कहा, मैं कुछ हट कर करना चाहती हूं। मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जो सचमुच मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो। वह संगीत से थोड़ा हट कर हो। मैं चाहती हूं कि मैं खलनायिका की भूमिका करूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 10:43