Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 09:17
लॉस एंजिलिस : हैलोवीन के अवसर पर सुपरमॉडल हीदी क्लम मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा के रूप में नजर आएंगी। इकत्तीस अक्तूबर को मनाए जाने वाले ईसाई दिवस हैलोवीन पर क्लियोपेट्रा के रूप में नजर आने के लिए यह सुंदरी काफी उत्साहित नजर आ रही है।
ट्विटर पर पोस्ट एक तस्वीर में वह अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि क्लियोपेट्रा के तौर पर वह जल्द ही सामने आने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 09:17