Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 12:34
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स अपनी चमकीली मुस्कान के लिए काफी मशहूर हैं । जानते हैं इसका राज क्या है? जूलिया की इस मुस्कान का राज है खाने का सोडा । जी हां, खाने के सोडा का इस्तेमाल कर वह अपने दांतों में चमक पैदा करती हैं ।
जूलिया बताती हैं, ‘मैं खाने के सोडे से ब्रश करती हूं । मेरे दादाजी तो अपने टूथब्रश पर सोडे का ढेर लगा देते थे । उन्हें पूरी जिंदगी में सिर्फ एक कैविटी हुई थी।’ इनस्टाइल’ मैगजीन की रिपोर्ट में 44 साल की जूलिया के हवाले से कहा गया कि वह मां बनने के बाद से इतनी व्यस्त हैं कि उन्हें अपने दांतों का ख्याल रखने का वक्त बमुश्किल मिल पाता है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 12:34