खुद के हॉट और सेक्सी सींस से फ्रीडा हो गई परेशान

खुद के हॉट सींस से फ्रीडा हो गई परेशान

खुद के हॉट सींस से फ्रीडा हो गई परेशानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अदाकारा फ्रीडा पिंटो इन दिनों पसोपेश में है और उसकी वजह है फिल्म तृष्णा में दिया गया उनका हॉट सींस। उन्होंने यह सीन शूट तो बड़ी आसानी से कर लिए लेकिन जब बाद में देखा तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने फिल्म तृष्णा में अपने को-स्टार रिज अहमद के साथ कुछ बेहद उत्तेजक सीन्स किए हैं।

स्क्रीन पर उन्होंने यह सीन देखे तो उन्हें शर्म आ गई। उन्होंने फौरन निर्माता से लव मेकिंग सीन्स को काटकर छोटा करने की मांग की। फ्रीडा ने यह जिद सिर्फ भारत में रिलीज होने वाली फिल्म के लिए ही की है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि निर्माता इस बात के लिए राजी हुए भी है या नहीं।

सूत्रों के मुताबिक फ्रीडा चाहती है कि ये सीन भारत में रिलीज होने वाली प्रिंट्स से हटा लिए जाए या फिर इन्हें काट कर छोटा कर दिया जाए।

विदेश में इन दृश्यों को पूरा दिखाए जाने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। कहा जा रहा है कि माइकल विंटरबॉटम द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सेक्स सीन में फ्रीडा ने कुछ नहीं पहना है। हाल ही में फ्रीडा ने एक ब्रिटिश मैग्जीन के लिए हॉट फोटोशूट करवाया था।

First Published: Friday, August 10, 2012, 16:20

comments powered by Disqus