खुद को कभी नहीं माना ड्रीमगर्ल : हेमा - Zee News हिंदी

खुद को कभी नहीं माना ड्रीमगर्ल : हेमा



नई दिल्ली: अपने दिलकश सौंदर्य के कारण कभी ड्रीमगर्ल की संज्ञा पाने वाली अदाकारा हेमा मालिनी का मानना है कि यदि वह आज खुद को ड्रीमगर्ल कहेंगी तो लोग हसेंगे।

 

‘टेल मी ओ खुदा’ फिल्म के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रही हेमा ने कहा, मैंने कभी खुद को ड्रीमगर्ल नहीं माना। जब मैं फिल्म उद्योग में आई थी तब लोगों ने यह नाम दिया था। यदि मैं आज कहूं कि मैं ड्रीमगर्ल हूं तो लोग हंसेंगे। फिर भी कोई ड्रीमगर्ल कहता है तो सुनकर अच्छा लगता है। हेमा पहली बार इस फिल्म के जरिए अपनी बेटी ईशा दयोल और पति धर्मेंद्र को साथ लेकर आई हैं। ईशा के बारे में हेमा ने कहा कि उसमें उनके और धमेंद्र के मिले जुले गुण हैं।

 

उन्होंने कहा, ईशा हम दोनों का मिला जुला रूप है। वह अपने पापा की तरह अच्छे से फाइट सीन कर लेती है और मेरी तरह नृत्य भी करना जानती है। एक टीवी कार्यक्रम में ईशा ने हेमा की खूबसूरती के राज के बारे में पूछने पर कहा, उनकी सोच खूबसूरत है लिहाजा वह उनके चेहरे पर झलकता है। वह रोज सुबह योग करती है और अपने खान पान का बहुत ध्यान रखती हैं। वह दिल से जवान हैं।

 

यह पूछने पर कि धर्मेंद्र के साथ क्या वह फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आयेगी, हेमा ने कहा, मुझे अच्छी पटकथा का इंतजार है। मैं फिल्मों से गायब नहीं हुई हूं लेकिन मैने एक छोटा ब्रेक लिया है। अच्छी पटकथा होगी तो मैं धरमजी के साथ होम प्रोडक्शन में काम करूंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 21:02

comments powered by Disqus