खुद को बॉलीवुड में नया मानते हैं प्रभुदेवा - Zee News हिंदी

खुद को बॉलीवुड में नया मानते हैं प्रभुदेवा

नई दिल्ली: वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म वांटेड से हिन्दी सिनेमा में एक बार फिर एक्शन और दक्षिण भारतीय कलेवर वापस लाने वाले डांसिंग स्टार और निर्देशक प्रभुदेवा अभी भी बॉलीवुड में खुद को नया मानते हैं। प्रभुदेवा की अगली फिल्म राउडी राठौड़ जून में प्रदर्शित होने वाली है।

 

वांटेड प्रभुदेवा की निर्देशित पहली हिन्दी फिल्म थी। इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को एक नयी दिशा देने के साथ ही दक्षिण की फिल्मों के हिन्दी रिमेक का चलन शुरू किया।

 

प्रभुदेवा ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड में नवांगतुक हूं। राउडी राठौर मेरी दूसरी हिन्दी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर पहले जैसा दबाव है।’ दूसरी हिन्दी फिल्म के लिए प्रभुदेवा से संजय लीला भंसाली ने संपर्क किया जो चाहते थे कि निर्देशक एक मसाला फिल्म बनाये।

 

प्रभुदेवा ने कहा, ‘संजय सर चेन्नई आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वह एक मसाला फिल्म बनाना चाहते हैं। वह मुझसे ज्यादा बड़े फिल्म निर्माता हैं और राउडी राठौर का आइडिया उनका ही था। एक निर्देशक के तौर पर हम सब उनका सम्मान करते हैं। जब उन्होंने कहा कि वह मुझसे फिल्म का निर्देशन कराना चाहते हैं तो मैंने सहमति दे दी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 15:25

comments powered by Disqus