खुलासा: कैटरीना-शाहरुख की फिल्म का नाम `जब तक है जान`

खुलासा: कैटरीना-शाहरुख की फिल्म का नाम `जब तक है जान`

खुलासा: कैटरीना-शाहरुख की फिल्म का नाम `जब तक है जान` ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान की नई फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है। कैटरीना और शाहरुख खान की इस फिल्म का नाम है- जब तक है जान। कई दिनों से इस अनाम फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही थी जिसके नाम के बारे में कयास लगाए जा रहे थे।

शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा अभिनीत यशराज फिल्म्स इस फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी में है। यशराज बैनर के इस वक्त हौसले बुलंद है क्योंकि उनकी फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

फिल्म के नाम की पब्लिसिटी अखबारों में दो पन्ने का विज्ञापन देकर की गई है। फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं।

फिल्म की खास बात ये है कि अरसे बाद यश चोपड़ा ने खुद फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान की फिल्म एक था टाइगर में भी फिल्म का प्रोमो दिखाया गया था लेकिन फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 13:33

comments powered by Disqus