खुश हूं, लोगों को निराश नहीं किया: राजीव खंडेलवाल--Rajeev Khandelwal,Paresh Rawal,Table No. 21

खुश हूं, लोगों को निराश नहीं किया: राजीव खंडेलवाल

खुश हूं, लोगों को निराश नहीं किया: राजीव खंडेलवालनई दिल्ली : नव वर्ष की शुरूआत में ‘टेबल न. 21’ को आलोचकों से मिली सराहना से फिल्म के कलाकार राजीव खंडेलवाल काफी खुश हैं। इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका के बारे में राजीव ने कहा, ‘‘मुझे लगता था कि इस भूमिका से लोगों को मैं चौंका सकता हूं..फिल्म की विषयवस्तु लोगों को सीट से बांधे रख सकता है। इस किरदार में विविध रंग हैं। मुझे खुशी है कि मैंने लोगों को निराश नहीं किया।’’ इससे पहले वह फिल्म ‘विल यू मैरी मी’ में नजर आए थे। इसका निर्देशन आदित्य दत्त ने ही किया था जो अभी ‘टेबल न. 21’ लेकर आए हैं। टीवी पर काफी बेहतरीन पारी खेलने वाले राजीव फिल्म को लेकर लोगों से मिली प्रशंसा से काफी प्रसन्न हैं।

37 वर्षीय राजीव ने कहा, ‘‘जो लोग अच्छी गुणवत्ता, विषय वस्तु की फिल्म देखना चाहते हैं उनके लिए इसमें काफी कुछ है। यह किरदार काफी जटिल था और मुझे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म को लेकर बहुत बढ़िया प्रतिक्रिया मिली और मैं काफी खुश हूं। मुझे इसी की उम्मीद थी।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 13:31

comments powered by Disqus