खुश होने पर सुंदर महसूस करती हैं गागा - Zee News हिंदी

खुश होने पर सुंदर महसूस करती हैं गागा




लंदन : पॉप सनसनी लेडी गागा का मानना है कि जब वह खुश होती हैं तो खुद को काफी सुंदर महसूस करती हैं।
एली मैगजीन के अनुसार 25 वर्षीय ‘मैरी द नाइट’ गायिका अपने शेष शरीर से अधिक अपने दिल और दिमाग को अधिक महत्व देती हैं। उसका कहना है कि फिलहाल वह अपने जीवन से खुश हैं।

 

गागा ने कहा, मेरा दिल और दिमाग मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं जब खुश होती हूं तो मानती हूं कि मैं काफी सुंदर हूं। मैं फिलहाल काफी खुश हूं। मेरे पास अच्छे मित्र हैं और मैं काफी नया संगीत दे रही हूं टूर कर रही हूं मेरे पास पूरा रचनात्मक नियंत्रण है।

 

पॉप गायिका ने कहा, मेरे प्रशंसक इस बात की चिंता नहीं करते कि मैं क्या हूं। इसीलिए मैं उन्हें पसंद करती हूं। मैं परवाह नहीं करती कि मैं लडका हूं अथवा लड़की अथवा बीच की अथवा विवाहित या फिर अकेली। या आज मेरे बाल हैं और दूसरे दिन नहीं। वे भी इसकी परवाह नहीं करते। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 19:18

comments powered by Disqus