Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 09:19

लंदन : हॉलीवुड के गायक कान्ये वेस्ट की आंखों से उस समय खुशी के आंसू छलक पड़े जब उन्होंने सुना कि उनकी प्रेमिका किम कारदाशियां उनके बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।
शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि जब वेस्ट ने सुना कि वह पिता बनने जा रहे हैं तो वह भावुक हो उठे।
एक सूत्र ने बताया कि किम ने जब वेस्ट को यह खबर सुनायी तो खुशी के मारे उनके आंसू छलक उठे। उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह सूचना मिली तब वह किम के सामने घुटने पर बैठ गये। किम उसके सिर पर हाथ फेर रही थी जबकि वह रो रहे थे। सूत्र के अनुसार, वेस्ट को यकीन नहीं हो रहा था कि वह पिता बनने जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 09:19