Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 22:18

मुम्बई: दिवंगत राजेश खन्ना को बुधवार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास आशीर्वाद पर पहुंचाने वालों में उनके साथ फिल्म ‘आनंद’ में उनके सह अभिनेता रहे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान, शबाना आजमी जैसी प्रमुख बॉलीवुड हस्तियां थीं।
सबसे पहले अभिषेक बच्चन खन्ना के घर पहुंचे। उसके बाद अमिताभ पहुंचे। वहां दोनों करीब 20 मिनट रहे और चुपचाप वहां से निकल गए।
वहां मौजूद सूत्र ने कहा, ‘अमिताभ की आंखे नम थी। उन्होंने काका के चरण छूए तथा वह कुछ देर डिंपल के साथ बैठे।’ आनंद में खन्ना ने अमिताभ बच्चन को बाबू मोशय कहकर पुकारा था।
शाहरूख, सलमान और आमिर खान ने भी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। खन्ना के पड़ोसी सलीम खान, यश चोपड़ा, रणधीर कपूर, अरबाज, मलिका खान, ऋषि कपूर, गोल्डी बहल, अनु मलिक, कैटरीना कैफ आदि कई हस्तियां भी खन्ना के निवास पर पहुंची। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 22:18