Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 13:43
लंदन : दूसरी बार मां बनने जा रही, ‘विक्टोरिया सीक्रेट’ की मॉडल अलेजेंड्रा एंब्रोसिओ ने जेवरों के एक विज्ञापन के लिए अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाई हैं। इन काली-सफेद तस्वीरों में एंब्रोसिओ ने सिर्फ जेवर ही पहन रखे हैं।
डेली स्टार के मुताबिक, 31 वर्षीय यह मॉडल जून में दोबारा मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपने पेट के उभार को छिपाकर न रखने का फैसला किया है। एंब्रोसिओ ऐसा करने वाली पहली स्टार नहीं हैं। इसी साल की शुरुआत में जेसिका सिंपसन भी अपनी पहली गर्भावस्था का जश्न मनाने के लिए ऐले पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर बिना कपड़ों की अपनी तस्वीर छपवा चुकी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 19:13