गर्भवती शकीरा ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर

गर्भवती शकीरा ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर

गर्भवती शकीरा ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर लास एंजिल्स : गर्भवती पॉप गायिका शकीरा ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपनी ताजा तस्वीर जारी की है। एक खबर के अनुसार, इस तस्वीर में 35 वर्षीय कोलंबियाई गायिका अपने पुरूष मित्र 25 वर्षीय फुटबाल खिलाड़ी गेरार्ड पिक के उपर लेटी हुई हैं और इस तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

फुटबालर नीले रंग की टी शर्ट पहने हुआ है जबकि शकीरा लाल रंग की कुर्ती पहने हुए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, कि काश, मैं इस तरह नौ और महीने गुजार सकती। शकीरा ने सितंबर में गर्भवती होने की घोषणा की थी। इस जोड़े ने कहा था कि वे लड़के के माता पिता बनने वाले हैं। शकीरा और पिक का यह पहला बच्चा होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 14:13

comments powered by Disqus