Last Updated: Monday, March 18, 2013, 16:35

लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी कलाकार किम करदाशियां का मानना है कि गर्भवती होना आसान काम नहीं है जैसा कि उनकी बहन और मां का मानना है।
पीपुल पत्रिका की खबर के मुताबिक गर्भवती किम ने कहा है कि उनकी उम्मीद की तुलना में गर्भावस्था का समय कहीं अधिक कष्टदायी है।
किम ने कहा है, ‘‘गर्भवती होना उतना आसान भी नहीं है जितना कि मेरी बहन (कर्टनी) इसे मानती है या मेरी मां क्रिस जेनर समझती हैं। यह थोड़ा कष्टदायी है।’’ गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पेरिस से लॉस एंजिलिस तक की विमान से यात्रा के दौरान वह अस्वस्थ महसूस कर रही थी जिसके बाद उन्हें संक्षिप्त अवधि के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वह अपने पुरूष मित्र केन वेस्ट के बच्चे की जुलाई में मां बनने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 16:35