Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 08:49
लंदन: चर्चित किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर अपना दूसरा परफ्यूम लॉन्च करने वाले हैं। इस परफ्यूम का नाम है गर्लफ्रैंड। बीबर का मानना है कि उनका दूसरा परफ्यूम उनके पहले के परफ्यूम ‘समडे’ से ज्यादा परिपक्व है ।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 18 वर्षीय किशोर पॉप गायक का कहना है कि इस परफ्यूम को खासकर उनकी महिला प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और पुरुषों के लिए इत्र बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है ।
वह कहते हैं, ‘गर्लफ्रैंड समडे से ज्यादा परिपक्व है । मुझे लगता है कि लोग इसे पसंद करेंगे । हमलोग महिला प्रशंसकों के लिए परफ्यूम बनाना चाहते थे - मुझे नहीं पता यहां क्या चल रहा है लेकिन फिलहाल मुझे पुरुषों के लिए परफ्यूम बनाने में रूचि नहीं है ।’
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 08:49