गहलोत से मिलने जयपुर में आमिर खान - Zee News हिंदी

गहलोत से मिलने जयपुर में आमिर खान



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

जयपुर: टी वी शो सत्यमेव जयते के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने का अभियान शुरू करने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए आज जयपुर पहुंचे। आमिर खान का शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का कार्यक्रम है।

 

दोनों के बीच यह मुलाकात अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर होगी। आमिर को उस टीवी शो के दौरान राजस्थान के भी कुछ इलाकों में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या का अनुपात बेहद खराब स्थिति में होने की जानकारी मिली थी। तब शो में उन्होंने कहा था कि वह इस स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखेंगे और कन्या भ्रूण हत्या करने वाले चिकित्सकों के प्रकरणों को फास्ट ट्रैक अदालत को भेजने की मांग करेंगे। आज इसी सिलसिले में यह मुलाकात होगी।

 

गौरतलब है कि आमिर खान के सत्य मेव जयते के प्रथम एपीसोड में राजस्थान में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर काफी जानकारियां सामने आयी थी साथ ही वह कन्या भ्रूण हत्या का स्टिंग आपरेशन करने वाले दो मीडियाकर्मियों की दिक्कतों से रूबरू हुए थे।

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:29

comments powered by Disqus