Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 13:43

लॉस एंजिल्स : टोनी बेन्नेट द्वारा बनाई गई पॉप स्टार लेडी गागा की निर्वस्त्र तस्वीर 30,000 डॉलर में नीलाम हुई है।
यह तस्वीर वैनिटी फेयर के जनवरी अंक के लिए बनाई गई थी। बेनेड्टिो नाम से बनाई गई तस्वीर गागा के उस पोज को दर्शाती है जब उसने फोटोग्राफर एन्नी लीबोवित्ज के लिए पोज दिया था।
गागा ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा, मैं टहली और कहा, अच्छा टोनी मैं यहां हूं और मैंने कपड़े उतार दिए और पोजिशन में आ गई। मैं शर्म महसूस हुआ और मैंने सोचा यह टोनी बेन्नेट हैं। मैं निर्वस्त्र क्यों हूं। चारकोल पेपर कलाकृति गागा से जुड़ी उन कृतियों से है जिन्हें ई बे चैरिटी नीलामी में बेचा गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 19:13