गागा ने ट्विटर पर पोस्ट की नग्न तस्वीर

गागा ने ट्विटर पर पोस्ट की नग्न तस्वीर

गागा ने ट्विटर पर पोस्ट की नग्न तस्वीरलंदन : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी नग्न तस्वीर पोस्ट करके पॉप स्टार लेडी गागा ने सभी को चौंका दिया है। ‘सन ऑनलाइन’ की खबर के मुताबिक, इस तस्वीर में 26 वर्षीय गागा एक कुर्सी का सहारा लेकर अपने घुटनों को सीने से सटा कर बैठी हुई हैं। उसने हल्का मेकअप किया हुआ है और लंबे सुनहरे बाल उसके कंधों से नीचे की ओर झुके हुए हैं। अपने अजीबो-गरीब कपड़े पहनने के तरीकों के लिए मशहूर गागा इससे पहले भी अपनी एक अर्धनग्न तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 20:43

comments powered by Disqus