गागा ने नए अलबम में काम करेंगी लोहान

गागा ने नए अलबम में काम करेंगी लोहान

गागा ने नए अलबम में काम करेंगी लोहान न्यूयॉर्क : पॉप गायिका लेडी गागा ने कथित रूप से लिंसी लोहान को अपने नये संगीत वीडियो में काम करने का प्रस्ताव दिया है। ऑनलाइन पत्रिका न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार दोनों स्टार्स ने पिछले माह लास एंजेल्स के एक होटल के समारोह के दौरान अपनी दोस्ती की सार्वजनिक घोषणा की थी और एक दूसरे के साथ खीचीं तस्वीरों का ऑनलाइन प्रदर्शन किया था।

एक हालिया खबर में कहा गया है कि गागा अब अपनी दोस्ती को व्यावसायिक स्तर पर ले जा रही है और लोहान को अपने साथ एक संगीत वीडियो करने का उन्होंने आमंत्रण दिया है। लेडी गागा का नया संगीत अलबम ‘आर्टपॉप’ जल्द ही आने वाला है।

सूत्र ने बताया, ‘लेडी गागा और लिंसी लोहान ने पिछले माह शातो मॉरमांट होटल में अपनी दोस्ती की घोषणा करके हलचल पैदा की थी और अब पता चला है कि लिंसी गागा के नए वीडियो अलबम में दिखाई देंगी। वह सुपरस्टार गागा के बराबर दिखाई देंगी। कई साल बाद लिंसी के लिए यह एक बड़ी भूमिका होगी।’

उल्लेखनीय है कि लोहान ने कई साल तक जेल और पुनर्वास केंद्र में रहने के बाद अभी कुछ माह पूर्व ही अभिनय की दुनिया में वापसी की है। इस समय वह टीवी पर प्रदर्शित होने वाले लिज एंड डिक में एलिजाबेथ टेलर की भूमिका कर रही हैं। इसके अलावा वह एक नई फिल्म ‘दि कैनयोंस’ में भी काम कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:22

comments powered by Disqus