Last Updated: Monday, October 31, 2011, 05:54
ग्रेटर नोएडा : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका लेडी गागा बहुत प्यारी हैं। शाहरुख ने भारत पहुंचीं गागा से एक विशेष मुलाकात के बात यह बात कही।
शाहरुख ने फार्मूला-1 रेस के बाद रविवार रात आयोजित पार्टी में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। वह बहुत प्यारी हैं। मैं कुछ घंटों तक उनके साथ बैठा और हमने जीवन के बारे में बहुत सी बातें कीं। वह बहुत गहराई से सोचती हैं और बहुत प्यारी हैं।‘
शाहरुख अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'रा.वन' के एक गीत के लिए गागा के साथ काम करना चाहते थे लेकिन समय के अभाव के चलते यह सम्भव न हो सका। वैसे शाहरुख को यूटीवी बिंदास के एक विशेष शो में गागा से बातचीत करने का अवसर मिला था।
शाहरुख कहते हैं कि वह गागा के प्रशंसक बन गए हैं और इसके लिए वह अपनी 11 वर्षीया बेटी सुहाना को धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी गागा की बहुत बड़ी प्रशंसक है। वह उनका संगीत सुनती है और उसी ने मुझे गागा के संगीत से परिचित कराया और अब मैं भी उनका एक प्रशंसक बन गया हूं।‘ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 11:24