Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 20:28
लंदन : अमेरिका के विख्यात गायक एलविस प्रेसले के अंडरवियर की नीलामी 10 हजार पाउंड में हो सकती है। इसकी नीलामी ब्रिटेन के स्टॉकपोर्ट में अगले महीने होने वाली है।
‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’ के नाम से मशहूर प्रेसले ने यह अंडरवियर 1977 में एक कंसर्ट के दौरान पहना था।
समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक प्रेसले की पवित्र बाइबल की भी नीलामी की जाएगी जिसके 25,000 हजार पाउंड में बिकने का अनुमान है।
प्रेसले का निधन 35 साल पहले इसी महीने में हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 20:28