Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 18:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : मुंबई की आर्थर रोज जेल के अधिकारियों को एक गुमनाम पत्र मिला है जिसमें 1993 के मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में दोषी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पत्र के मिलने के बाद ऑर्थर रोड जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजय दत्त गुरुवार को टाडा कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें आर्थर जेल रोड में ही रखा जाएगा। इस कारण इस गुमनाम धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लिया जा रहा है।
संजय दत्त ने मंगलवार को विशेष टाडा अदालत में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने स्पेशल कोर्ट की बजाय पुणे की यरवदा जेल में सरेंडर करने की अनुमति दिए जाने की मांग की थी। संजय दत्त ने कहा था कि कट्टरपंथी समूहों से उनकी जान को खतरा है इसलिए यरवदा जेल में सरेंडर करने की अनुमति दी जाए। इसपर न्यायाधीश जीए सनप ने सीबीआई से जवाब मांगा था। बुधवार को सुनवाई के दौरान संजय दत्त ने अपनी अर्जी वापस ले ली। उनके वकील सुभाष जाधव ने कोर्ट में कहा कि उनके पास काफी काम है इसलिए वह अर्जी वापस लेना चाहते हैं। कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी।
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 18:41