‘गुलाब गैंग’ को प्रदर्शित नहीं होने दूंगी: संपत पाल

‘गुलाब गैंग’ को प्रदर्शित नहीं होने दूंगी: संपत पाल

‘गुलाब गैंग’ को प्रदर्शित नहीं होने दूंगी: संपत पालमुंबई : महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली संपत पाल इस बात से नाखुश हैं कि फिल्म ‘गुलाब गैंग’ के निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले उनकी अनुमति नहीं ली। माधुरी दीक्षित फिल्म में मुख्य भूमिका रही हैं।

ऐसी खबरें आई हैं कि ‘गुलाब गैंग’ संपत पर ही आधारित है, जो उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में ‘गुलाबी गैंग’ नाम के महिला अधिकार संगठन की अगुवा हैं।

संपत टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में भी शामिल हुई हैं और इस घर में जाने से पहले उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी अनुमति के बगैर इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (माधुरी) शूटिंग शुरू होने से पहले एक बार मुझसे मिलना चाहिए था। ऐसा नहीं है कि मैं खुद पर बन रही फिल्म को अनुमति नहीं दूंगी। मुझे लगता है कि अगर वह वास्तव में मुझसे मिली नहीं या मुझे देखा नहीं, तो वह पर्दे पर मेरी तरह के किरदार से न्याय कैसे कर पाएंगी।’ इस फिल्म के कथानक के लेखक एवं निर्देशक सौमिक सेन हैं और निर्माता अनुभव सिन्हा हैं। फिल्म के अगले साल आठ मार्च को प्रदर्शित होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 12:31

comments powered by Disqus